हॉलीवुड को टक्कर दे रहा है बॉलीवुड, इन विजुअल इफेक्ट्स को देख आप भी कहेंगे- OMG

बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज लगातार दुनियाभर में फैल रहा है और अब हॉलीवुड की तरह ही लोग बॉलीवुड की फिल्मों को पसंद कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आमिर खान की फ़िल्म 'दंगल' है, जिसने विदेशों खासकर चीन में अच्छा कारोबार किया। दुनियाभर में बॉलीवुड फिल्मों के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ने का एक मुख्य कारण इन फिल्मों में दिखाई जाने वाली अमेजिंग विजुअल इफेक्ट्स है। आइये आपको ऐसे ही विजुअल इफेक्ट्स से रूबरू करवाते हैं। 

चेन्नई एक्सप्रेस 

2013 में आई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ब्लॉकबस्टर फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस में ज्यादातर सीन ट्रेन की थी। लेकिन वास्तव में ये एक विजुअल इफेक्ट्स था और कई बार क्रोमा का इस्तेमाल करके ये दिखाया गया कि ट्रेन सचमुच चल रही है। लेकिन वहां कोई ट्रेन ही नही था। 

भाग मिल्खा भाग

महान धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म भाग मिल्खा भाग में कई बार ऐसा सीन दिखाया गया जिसमे लाखों लोग स्टेडियम में मौजूद लग रहे थे। लेकिन ये बस कंप्यूटर ग्राफ़िक्स के जरिये मुमकिन हो पाया था। 

किक 

2014 में रिलीज हुई सलमान खान, रणदीप हुड्डा, जैकलीन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर किक को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था। फिल्म में सलमान खान 'डेविल' के किरदार में नजर आए थे। फिल्म का एक सीन था जिसमें सलमान ट्रेन के आगे से साइकिल से उतर कर पैदल स्टाइल में चलते नजर आते हैं। इस सीन पर दर्शकों ने ढेर सारी तालियां बजाई थीं लेकिन हकीकत में कोई ट्रेन थी ही नहीं।

रा.वन

2011 में आई शाहरुख खान की फ़िल्म रा.वन हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नही दिखा पाई। लेकिन ये फ़िल्म उस समय की सबसे महंगी फ़िल्म थी और इसमें ज्यादातर सीन में विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ