इरफान खान सहित बॉलीवुड के इन 9 सितारों को TV से मिली पहचान

बॉलीवुड में आज कई बड़े स्टार्स हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। अपनी मेहनत के दम पे आज ये सितारें सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। 

आज हम आपको उन 10 बॉलीवुड सितारों के बारे में बताने वाले हैं जो कभी TV पे काम किया करते थे। 

शाहरुख खान 

shahrukh khan

किंग खान के नाम से मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान आज दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा अमीर अभिनेता हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने से पहले उन्होंने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत बतौर एक्टर 'फौजी' सीरियल से की थी। इसके बाद वो 'सर्कस' और 'दिल दरिया' जैसे टीवी सीरिअल्स में दिखे। शाहरुख ने 'दीवाना' फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखा और उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नही देखा। 

विद्या बालन

विद्या ने अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुआत साल 1995 में आई टीवी सीरियल 'हम पांच' से की थी। इस सीरियल में सफलता मिलने के बाद उनकी पहली फ़िल्म 'परिणीता' 2005 में रिलीज हुई और अबतक उनके नाम कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं। 

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत ने 'किस देश में है मेरा दिल' टीवी सीरियल से एक्टिंग के फील्ड में डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें असली पहना जी टीवी पर आने वाली सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से मिला। इस सीरियल में उनके द्वारा निभाया गया किरदार 'मानव' ने उन्हें घर-घर का सुपरस्टार बना दिया। यही वजह थी कि उन्हें 2013 में 'काय पो चे' फ़िल्म मिली और उन्हें बॉलीवुड में एक्टिंग कैरियर के आगाज किया। 

आयुष्मान खुराना

लगातार सुपरहिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना ने 2002 में आई रियलिटी शो 'पॉपस्टार्स' से बतौर कंटेस्टेंट एक्टिंग फील्ड में कदम रखा था। इसके बाद वो पॉपुलर रिएलिटी शो रोडीज़ के विनर बने। साथ ही उन्होंने आईपीएल को भी होस्ट किया। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में 'विक्की डोनर' से डेब्यू किया जो कि एक बड़ा हिट साबित हुआ। 

आर माधवन 

बॉलीवुड के चहेते अभिनेता आर माधवन ने 'बनेगी अपनी बात' सीरियल से एक्टिंग फील्ड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो घर जमाई और सी हॉक्स जैसे सिरियल्स में दिखे। हॉलांकि उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में की लेकिन उनको असली पहचान 'रहना है तेरे दिल में' फ़िल्म से मिली। बाद में 3 इडियट्स फ़िल्म में उनके काम को काफी सराहना मिली। 

प्राची देसाई

'कसम से' सीरियल के जरिये टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली प्राची देसाई आज बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री है। उन्होंने 'रॉक ऑन' फ़िल्म के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके साथ ही वो बोल बच्चन, लाइफ पार्टनर जैसे फिल्मों में भी दिखी।

मौनी राय

मौनी राय ने अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुआत सुपरहिट टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' से की थी। उन्होंने कई अन्य टीवी सीरियल जैसे कहो न यार है, कस्तूरी, जरा नच के दिखा, पति पत्नी और वो, दो सहेलियां, देवों के देव महादेव और नागिन जैसे सिरियल्स में काम किया। इसी के बदौलत उन्हें बॉलीवुड की 'गोल्ड' फ़िल्म मिली और आज उनके पास बॉलीवुड फिल्मों की कमी नही है। 

राजीव खंडेलवाल 

राजीव खंडेलवाल ने अपने कैरियर की शुरुआत एकता कपूर की सुपरहिट सीरियल 'कही तो होगा' से की थी। इसके बाद लेफ्ट राइट लेफ्ट और टाइम बॉम्ब जैसी कई सीरियल्स में राजीव नजर आए। इसके बाद राजीव ने बॉलीवुड में कई फिल्में की लेकिन कोई भी फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई। राजीव हाल ही में एक वेब सीरीज में नजर आए थे। इस वेब सीरीज का नाम 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' था। इसमें राजीव के साथ दिव्यांका त्रिपाठी थीं। 

इरफान खान

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने एक्टिंग स्किल्स का लोहा मनवाने वाले इरफान खान ने भी अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। उन्होंने चाणक्या, भारत: एक खोज, बनेगी अपनी बात जैसे सेरिअल्स में काम किया। उन्होंने बॉलीवुड में 1988 में आई फ़िल्म सलाम बॉम्बे से कदम रखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ