VoLTE क्या होता है

voLTE का फुल फॉर्म voice over long term evolution  होता है। आप ऐसा कह सकते हैं कि यदि आपके स्मार्टफोन का डाटा ऑन भी रहे तो इस टेक्नोलॉजी की वजह से वॉइस कॉल करते वक्त आपके वॉइस की क्वालिटी खराब नहीं होगी। लेकिन वहीं यदि आपके फोन में voLTE नहीं है तो आप यदि वॉइस कॉल करेंगे और यदि आपका डाटा ऑन रहेगा तो इससे आपके वौइस् की क्वालिटी पर असर पड़ेगा।
वीओएलटीई का आसान भाषा में बोले तो इसका मतलब यह हुआ कि 4जी टेक्नोलॉजी पर हम बात कर सकते हैं। पहले यह होता था कि 2जी, 3जी या 4जी पर तो हम सिर्फ उसमें डाटा स्पीड को ही बढ़ा पाएं। लेकिन वॉइस की क्वालिटी पर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन। एक इस नई टेक्नोलॉजी volte है, जिसकी मदद से कोई भी यदि वॉइस कॉल करता है तो उसकी वॉइस की क्वालिटी काफी अच्छी मिलेगी। क्योंकि यह फोर्थ जनरेशन यानी 4G टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। तो आप कह सकते हैं कि जैसे आप 4G स्पीड में डाटा का यूज़ करते हैं तो उसी तरह वॉयस ओवर एलटीई 4G टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
वीओएलटीई का इस्तेमाल कैसे करें
वीओएलटीई का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक ऐसा है स्मार्टफोन होना चाहिए जो 4जी को सपोर्ट तो करता ही है साथ ही उसमें वीओएलटीई को भी सपोर्ट करने की क्षमता हो।
इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे दूसरी जरूरी बात यह है कि आप जिस किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर का सर्विस यूज करते हैं, वह आपको voLTE का सपोर्ट देता हो। अगर आपका टेलीकॉम ऑपरेटर वीओएलटीई का सपोर्ट नहीं देता है तो आपके पास वीओएलटीई इनेबल्ड फोन लेने का कोई मतलब नहीं बनता। आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Must Read: Whatsapp में Two-Step Verification क्या होता है? हिंदी में जानें 

तीसरी बात यह है कि आप जिस किसी को भी कॉल करें तो उसके स्मार्ट फोन में भी वीओएलटीई सर्विस इनेबल हो तभी आप एक अच्छे वॉइस कॉल कर आनंद ले सकते हैं यदि सामने वाले के फोन में VOLTE सपोर्ट नहीं है तो आपको एक अच्छी वॉइस क्वालिटी नहीं मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ