अगर आप Train में सफर करते हैं तो इन 8 नंबर को हमेशा याद रखें

दोस्तों कई बार ट्रेन में सफर करते वक्त हमें मदद की जरूरत होती है। लेकिन कम जानकारी होने की वजह से हमें यह नहीं पता होता है कि हम मदद कहां से मांगे और हमें मदद किस तरह मिलेगा।

अगर आपके साथ ट्रैन में कोई अपराध हुआ हो या आपको मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत हो तो आप ट्रेन से एक कॉल या SMS करके इंडियन रेलवे से मदद मांग सकते हैं।

इसके लिए आपको कुछ जरूरी नंबर को हमेशा नोट करना होगा। आपको बता दें कि आप सीधे रेल मंत्री से भी मदद मांग सकते हैं इसका भी एक तरीका होता है, जिसे आप को फॉलो करना होगा।

इंडियन रेलवे में साफ-सफाई से लेकर झगड़े तक के लिए अलग-अलग टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं तो चलिए जानते हो नंबरों को फिर विस्तार से,

1. चोरी या झगड़ा होने पर रेलवे पुलिस का नंबर - 1800111322, 182

2. मेडिकल इमरजेंसी, फ़ूड एंड कैटरिंग और साफ सफाई से संबंधित नंबर - 138

3. up में ट्रेन में होने वाले अपराध के शिकायत करने हेतु - 1512

4. All India GRP हेल्पलाइन नंबर, अपराध की शिकायत हेतु - 9833331111

5. कोच की सफाई हेतु - SMS करें CLEAN space pnr no. और इसे 58888 पर भेज दें।

6. All इंडिया हेल्पलाइन नंबर - PNR स्टेटस, ट्रैन के आने जाने का समय, किराया, मील इन ट्रैन आदि की जानकारी के लिए कॉल करें 139

7. खाने की क्वालिटी की शिकायत हेतु - 1800111321

8. सीधे रेल मंत्री को ट्वीट करें, उनका ट्विटर हैंडल @railmin है। इसके साथ अपना pnr और फ़ोन नंबर जरूर दें।

पढ़ने की लिए आपका बहुत बहुत, धन्यवाद। इस आर्टिकल को एक लाइक और शेयर जरूर करें ताकि सब तक यह जानकारी पहुंच सके और सभी लोग इसका फायदा उठा सके इसमें हमारी मदद जरूर करें।
Thank You for reading this article.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ