पटरियों के बीच यह खाली स्थान क्यों छोड़ दी जाती है

दोस्तों इंडियन रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और रोजाना इससे करोड़ों लोग सफर करते हैं। हम सब जानते हैं कि रेलवे के लिए एक निश्चित रास्ता बनाया जाता है और वह रास्ता पटरियों के से बनता है और यह पटरी लोहे के द्वारा बनाई जाती है।
आपको बता दें कि रेलवे के लंबी लंबी दूरी तय करने के लिए जो रूट यानी पटरी बिछाई जाती है, वह कई छोटे-छोटे पटरियों के ब्लॉक को मिलाकर बनाई जाती है। तो अगर आपने ध्यान दिया होगा तो इन जोड़ों पर आपने कुछ खाली स्थान देखा होगा तो क्या जानते हैं कि यह खाली स्थान वहां पे क्यों रहता है।
जैसा कि आप जानते हैं कि पटरियां लोहे से बनाई जाती है और लोहा गर्मियों के मौसम में गर्म होने पर फैलता है और सर्दियों के मौसम में सिकुड़ता है। अगर पटरियों को आपस में पूरी तरह से जोड़ दिया जाएगा तो गर्मियों के मौसम में फैलने की वजह से इसकी टेढ़ी-मेढ़ी होने या टूटने की संभावना बढ़ जाएगी। तो ऐसी समस्या ना हो, इसलिए रेलवे की पटरियों के बीच में खाली स्थान छोड़ दी जाती है। ताकि जब वह फैले तो उसके बीच एक उपयुक्त स्थान पहले से ही मौजूद रहे हो और पटरियों को कोई नुकसान न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ