what is incognito mode, हिंदी में जाने


आज के समय में ज्यादातर लोग क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं आप भी एक क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करता है तो आपने ब्राउज़र में इनकॉग्निटो मोड देव को जरूर देखा होगा ऐसे में आपके मन में भी सवाल होता होगा कि आखिर इनकॉग्निटो मोड क्या है इसका इस्तेमाल करने से हमें क्या फायदा और नुकसान है आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं

इनकॉग्निटो मोड क्या होता है
इनकॉग्निटो मोड को दूसरे भाषा में प्राइवेसी मोड या प्राइवेट ब्राउज़िंग भी कहा जाता है। ये मोड किसी भी ब्राउज़र का एक ऐसा फीचर है जिसका इस्तेमाल यदि आप करते हैं करके आप मेरी इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते हैं तो उसका हिस्ट्री आपके ब्राउज़र में नहीं दिखेगा आपके ब्राउज़र में कुकीज़ भी स्टोर नही होंगे। इस मोड का इस्तेमाल करके आप अपने प्राइवेसी को ज्यादा मेंटेन कर सकते हैं।
यदि आप सोच रहे हैं कि इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करके आप सब से बच सकते हैं तो ऐसा नहीं है। दरअसल इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करके आप केवल अपने लोकल मोबाइल या कंप्यूटर से हिस्ट्री इरेज कर सकते है। हालांकि आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर या फिर आप यदि किसी आफिस के लिए काम कर रहे हैं तो वो ऑफिसियल आपको ट्रैक कर सकती है।
आर्टिकल को एक लाइक और शेयर करना न भूलें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ