दुनिया के सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp रोजाना नए-नए अपडेट निकालकर इसे यूजर फ्रेंडली बना रहा है। अब WhatsApp से संबंधित खबर निकल कर आ रही है कि WhatsApp कुछ नए फीचर अपने एप्प में जल्दी ऐड करने वाली है। वह फीचर कौन सी है चलिए जानते हैं इस आर्टिकल की मदद से। ये नया फीचर अभी एप्प में ऐड नही हुआ और इसपर काम चल रहा है। जब भी ये फीचर लांच होगा आपको व्हाट्सएप्प का एक अपडेट मिलेगा, जिसे आप डाउनलोड करके इसका फायदा उठा सकते हैं।
click to chatइस नए फीचर की मदद से WhatsApp अपने यूजर को यह सुविधा देगी कि वह बिना नंबर को सेव किए हुए उस नंबर पर मैसेज भेज सकता है। इस नए फीचर से बहुत सारे unneccessary नंबर को सेव करने से हमें छुटकारा मिलेगी।
link instantly with facebook
WhatsApp की पैरेंट कंपनी Facebook ने अपनी कुछ बीटा यूजर्स के लिए एक नया फीचर अपने एप्प में ऐड किया है। यह नया फीचर Facebook यूजर को कोई भी लिंक WhatsApp पर शेयर करने के लिए send to WhatsApp नाम की एक फीचर दी है। जल्द ही ये फीचर सब लोगों के लिए लांच होगी।
New media visiblity feature
व्हाट्सएप्प ने अपने बीटा यूज़र्स के लिए ये नया फीचर उपलब्ध करवा दिया है। इस नए फीचर को media visiblity फीचर कहा जाता है। दरअसल इसकी मदद से आप ये decide कर पाएंगे कि आप अपने व्हाट्सएप्प पर डाउनलोड की गई फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट आदि को अपने फ़ोन के गैलरी में रखना चाहते हैं या नही। ये फीचर ios उपयोगकर्ताओं के लिए पहले से ही मौजूद है।
जनाकारी अच्छी लगी हो तो एक लाइक और शेयर जरूर करिएगा।

0 टिप्पणियाँ