atm, debit aur credit card me kya difference hota hai


आज मैं आपको ATM, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी विस्तार से बताने वाला हूं। सबसे पहले मैं आपको इन कार्ड्स के बारे में थोड़ी जानकारी दूंगा और उसके बाद इनमें महत्वपूर्ण अंतर के बारे में आपको बताऊंगा।

ATM कार्ड - यह कार्ड एक वित्तीय संस्था द्वारा जारी किया जाता है। यह कार्ड आपको आपके सेविंग अकाउंट से रुपया लेने की सुविधा प्रदान करती है। इस कार्ड की मदद से आप अपने सेविंग बैंक अकाउंट के हिसाब से किसी भी ATM के द्वारा पैसे निकाल सकते हैं।
डेबिट कार्ड - यह कार्ड आपके सेविंग या करंट अकाउंट से लिंक्ड होता है और इसके ऊपर वीजा, rupay और मास्टर कार्ड का लोगो बना होता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस कार्ड का इस्तेमाल वैसे सभी जगह पर कर सकते हैं जहां पर क्रेडिट कार्ड को स्वीकार किया जाता है।
credit card - आप इस कार्ड को एक लोन कार्ड के रुप में समझ सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि आप यदि इस कार्ड की मदद से ऑनलाइन या ऑफलाइन परचेस करते हैं तो पैसे डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से नहीं कटेंगे, बल्कि उस कार्ड प्रोवाइडर के तरफ से आएंगे जो कि आपको या कार्ड देता है और एक निश्चित समय अंतराल तक आपको उस कार्ड प्रोवाइडर को आपके द्वारा खर्च की गई रुपए को चुकाना होता है। इस कार्ड की मदद से आप एक तय लिमिट तक ही पैसे को खर्च कर सकते हैं।
ATM, debit और credit card में अंतर
ATM कार्ड का इस्तेमाल केवल ATM से पैसे निकालने के लिए ही किया जा सकता है। यह ऐसा कार्ड होता है जो आपको अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट से  ATM के द्वारा पैसे निकालने की सुविधा देती है। जबकि डेबिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसकी मदद से आप रेस्टोरेंट, मूवी थिएटर, ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर या फिर सभी ऐसी जगह पर बिल पे कर सकते हैं जहां पर मास्टर या वीजा कार्ड को एक्सेप्ट किया जाता हो। जबकि क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से बिल्कुल अलग होता है क्रेडिट कार्ड में आपको कार्ड issuer को एक निश्चित समय अंतराल के अंदर आपके द्वारा खर्च किए गए बिल का पेमेंट देना होता है।
जनाकारी अच्छी लगी हो तो एक शेयर जरूर करें और कमेंट करके अपना कोई सवाल जरूर पूछें।
atm, debit and credit card

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ